ignou handwritten assignment

Download Ignou Hall Ticket/Admit card for December Exam 2018

प्रिय दोस्तों अगर आप IGNOU HALL TICKET/ADMIT DOWNLOAD करना  चहते है तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे और अपना रोल नंबर और कोर्स कोड डालें और download करें।

https://ignouhall.ignou.ac.in/HallTickets/HALL1218/Hall1218.asp

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने Hall Ticket Dec 2018 जारी कर दिए हैं इसे आप ignou की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपने भी इन एग्जाम के लिए अप्लाई किया है तो आप भी इन्हे डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट को आवेदक अपने 9 डिजिट के एनरोलमेंट नंबर और जो प्रोग्राम उन्होंने चुना है उसे डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।

इग्नू हर साल दो बार छात्रों को कोर्स में एंट्री देता है इसी तरह दो बार एंट्रेंस एग्जाम भी होता है। इग्नू में जुलाई और जनवरी में कोर्स में एडमिशन मिलता है इसी तरह दिसंबर और मई में एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है। आपको बता दें कि इग्नू के दिसंबर में होने वाले एग्जाम पूरे महीने चलेंगे। ये एग्जाम 1 दिसंबर को शुरू होकर 31 दिसंबर 2018 को खत्म होंगे। आप इस

https://ignouhall.ignou.ac.in/HallTickets/HALL1218/Hall1218.asp

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें हॉल टिकट डाउनलोड

स्टेप 1: उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए     Hall Ticket for December 2018 Term End Examination के लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी.

स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड (IGNOU December 2018 Admit Card) आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप 5: आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट भी  ले सकते हैं

CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *