Nios Admission Open For Fresh Student ,Take Admission, Online Mode
Nios Admission Open For Fresh Student ,Take Admission, Online Mode
Nios Admission Open For Fresh Student सभी स्टूडेंट्स को बता देना चाहता हूँ कि National Institute of Open Schooling (NIOS) board में एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड कर दिया गया हैं। आप एडमिशन करना चाहते हो तो आप ऑनलाइन कर सकते हैं। CALL US -9582489391 (CLICK hERE)
कौन कौन Nios मे Admission ले सकता हैं। जानिये ……..
National Institute of Open Schooling (NIOS) के द्वारा माध्यमिक (class 10), वरिष्ठ माध्यमिक (class 12) या vocational courses और basic education में admission ले सकतें हैं। इसके अलावा, जो छात्र कक्षा 10 वीं या 12 वीं में अन्य boards exams में असफल (fail) हो गयें हैं, वे NIOS board की ऑन-डिमांड परीक्षा (ODE) में प्रवेश लेकर, कभी भी class 10th या 12th boards exams में pass हों सकतें हैं।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए, छात्रों को इसके लिए पंजीकरण करना होगा। NIOS board में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को आवेदन पत्र भरना होगा| अब NIOS Board admission form ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है।
जानिए NIOS board के प्रवेश के लिए online admission form कैसे भर सकते हैं-
Block I – 15 March से लेकर 15 Sep (with Late fees)
Block II – 15 September से लेकर 31 March (with Late fees)
ऑनलाइन आवेदन –
Step 1 – रजिस्ट्रेशन: स्टूडेंट्स NIOS board की official website पर जाये और आवेदन के लिए सबसे पहले पंजीकरण करे – (www.nios.ac.in)
- ‘Admission’ tab पर click करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर स्टूडेंट्स streams/courses सेलेक्ट कर सकते हैं|
Step 2 – आवेदन पत्र भरना: NIOS Log In करके आप application form fill कर सकतें हैं|
- Application form भरने से पहले सरे important instructions और eligibility criteria अवश्य पढ़ें
- अगर आप अपने अन्य बोर्ड से मार्क्स ट्रान्सफर करना चाहतें हैं तो ‘Transfer of Credits’ form अवश्य भरें|
- ऑनलाइन मोड – इसमें स्टूडेंट्स VISA व MasterCard का debit कार्ड या credit card या फिर Net Banking कर सकतें हैं|
Step 4 – पेमेंट करने के बाद अपना डॉक्यूमेंट अवश्य अपलोड कर दें।
Note – स्टूडेंट अपना एडमिशन status हर week चेक करते रहना हैं जब तक आपका एडमिशन कन्फर्म नहीं हो जाता हैं। कई बार स्टूडेंट को पता नहीं चल पता है की Admission कन्फर्म हुआ की नहीं और वह अपना एडमिशन एग्जाम फॉर्म भरने के समय चेक करता हैं और परेशान होता हैं। आपका एडमिशन कार्ड (ID card ) अपने एडमिशन डेसबोर्ड से ऑनलाइन डाउनलोड कर लेमिनेशन करा ले क्योंकि यह एग्जाम हॉल मे एन्ट्री करने के लिए जरुरी हैं।अगर आप admission करवाना चाहते हैं तो आप हमें कॉल कर सकते हैं
Contact us – 9582489391,77992278944 (join whatsApp)
Growth Education points
Email id :grotheducaionpoints@gmail.com
www.growtheducationpoints.com
ध्यान दें – हम Nios Board का एजेंट नहीं हैं। हम आपकी हेल्प करने मे मदद करेंगे।
Leave a Reply