Nios Solved Assignment

DOWNLOAD NIOS SECONDARY SOLVED ASSIGNMENT 2022

DOWNLOAD NIOS SECONDARY SOLVED ASSIGNMENT 2022

अगर आपने DOWNLOAD NIOS SECONDARY SOLVED ASSIGNMENT ( NATIONAL INSTITUTE OF OPEN SCHOOLING) मे एडमिशन लिये हैं तो आपको सिखाने और सफल शिक्षार्थी बनाने मे आपकी सहायता के लिए राष्ट्रीय मुक्त विधालय ने कई पद्धतियाँ अपनाई हैं जिनमें से एक हैं  TMA – TUTOR MARKED ASSIGNMENT.

अतः स्ट्रीम –मे प्रवेश प्राप्त  शिक्षार्थीयों के लिये TUTOR MARKED ASSIGNMENT जमा करना आवश्यक हैं | इन्हें विषय की सार्वजानिक परिक्षा मे बैठने से पहले (जमा करने की दी गयी तिथि – अप्रैल में एग्जाम देने वाले स्टूडेंट 31 जनवरी तक और अक्टूबर में एग्जाम देने वाले 31 जुलाई तक  ) जमा करा देनी चाहिये।  माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में शिक्षित अंकित मूल्यांकन पत्र का भार सार्वजनिक परीक्षा मे सैद्धांतिक भाग का 20 % अंक निर्धारित किया है।  इन अंको को प्रत्येक विषय की बाहय परीक्षा के अंकों  के साथ अंक तालिका मे अलग से दर्शया जाता हैं।

हम आपको यहाँ Solved Assignment File PDF Format  में दे रहे है. आप अपने अनुसार विषय  और माध्यम  चुने  और  इसे आप download कर ले।

आपको अपनी लिखावट मे अपने चुने हुए विषयों मे ही मूल्यांकन पत्र  (Assignment) तैयार करने हैं।  मूल्यांकन पत्र  (Assignment) तैयार करने के लिये एक तरफ रेखा वाले (One side Line Page )कागज का प्रयोग करें। 

TMA  20 अंको का हैं। प्रत्येक प्रश्न के दो विकल्प हैं जिनमे से आपको  एक करना हैं यंहा हमने  एक  विकल्प का उत्तर दिया गया है |  प्रश्न 1 ,2 ,3  लघु उत्तर वाले हैं  जिसके लिये 2-2 अंक (2 +2 +2 =6 )  तथा प्रश्न 4 ,5 के  लिये 4 -4  अंक और प्रश्न 6 के लिए 6 अंक दिये गये हैं। 

 पुस्तिका के अंत मे TMA जमा करने का रशीद दिया गया हैं उसे आप अपने उत्तर पुस्तिका के साथ मे संलग्न करें। और उत्तरपुस्तिका को अपने अध्ययन केंद्र (A.I)/ क्षेत्रीय केंद्र  पर जमा करायें के शिक्षक को जमा कराये।

NIOS SOLVED ASSIGNMENT (PDF FILE) ऐसे ऑर्डर करें !

 स्टेप 1: Buyer growth education points की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.growtheducationpoints.com पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Nios Solved Assignment के सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3: अब आवश्यकता अनुसार  10th class or 12th class के Solved assignment  पर क्लिक करें।
स्टेप 4:  इसके बाद subject चुने  और ADD TO CART करें।
स्टेप 5: अब अपना चुने हुए Assignment को ब्लू कलर के बैग से checkout करें।

स्टेप 6: अपना बिलिंग डिटेल्स पूरा करें (कोई कॉलम खली ना रहें )

स्टेप 7 : Place Order  पे क्लिक करें और भुगतान करें।

भुगतान करने के तुरंत Email पर  डाउनलोड करने योग्य लिंक प्राप्त होगाअपना असाइनमेंट डाउनलोड कर assignment  वर्क पूरा सकते हैं।

फिर भी अगर कोई परेशानी हो तो आप हमें कॉल कर सकते हैं।

“M.r Santosh Kumar”

Contact us -9582489391, 7992278944 ( join WhatsApp)

THANK YOU FOR YOUR ORDER

 नोट – TMA पत्र में दिए गए प्रत्येक प्रश्न के दो विकल्प हैं जिनमे से आपको  एक करना हैं,  यंहा हमने  एक  विकल्प का उत्तर दिया गया है साथ ही प्रोजेक्ट वर्क प्रोजेक्ट वर्क  को  भी पूरा किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *