What is the NIOS Assignment In Hindi language
What is the NIOS Assignment In Hindi language NIOS ट्यूटर marked असाइनमेंट क्या है? ट्यूटर मार्कड असाइनमेंट (टीएमए) कक्षा 10 या कक्षा 12 के स्तर पर नामांकित पाठ्यक्रम द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले एनआईओएस असाइनमेंट हैं. जिसके अंतर्गत छात्रों द्वारा चुने गए प्रत्येक विषय के लिए, तीन असाइनमेंट होंगे, प्रत्येक असाइनमेंट 6 प्रश्नों पर आधारित होगा. छात्रों को मूल्यांकन के लिए आवंटित मान्यता प्राप्त संस्थान (AI) में सभी असाइनमेंट को पूरा कर शिक्षकों/ट्यूटर/coordinators को जमा करना अनिवार्य है. TMA में हर प्रकार के प्रश्न छात्रों के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं, जैसे अति-लघुउत्तरीय प्रश्न, लघुउत्तरीय प्रश्न, दीर्घ-उत्तरीय प्रश्न तथा प्रोजेक्ट (प्रैक्टिकल) बेस्ड प्रश्न होते है NIOS असाइनमेंट का प्रारूप: TMA 20 अंको का होगा और प्रारूप के अनुसार, 6 प्रश्न होंगे जो नीचे हम विस्तार में उल्लिखित कर रहे हैं: • प्रश्न 1, 2 और 3 संक्षिप्त उत्तर करने वाले प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न में दो विकल्प दिया जाता है जिनमें से केवल एक का ही उत्तर छात्रों को करना होता है. प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होगा और इस प्रकार, इस खंड में 6 अंक के पूरे प्रश्न होंगे. • प्रश्न 4 और 5 दीर्घ-उत्तरीय प्रश्न होंगे. इन प्रश्नों में भी विकल्प मौजूद होंगे और आपको केवल एक का ही उत्तर करना...